पंजाब नेशनल बैंक ने गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम को किया सील

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 05:19 PM (IST)

जालंधर: पंजाब नेशनल बैंक ने जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की 112 करोड़ रुपए का कर्ज नहीं लौटाने के कारण गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम को आज अपने कब्जे में लेकर सांकेतिक तौर पर सील कर दिया। स्टेडियम ट्रस्ट की संपत्ति है। ट्रस्ट ने साल 2011 में अपनी 94.97 एकड़ स्कीम के लिए पंजाब नेशनल बैंक से 175 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, जिसमें से 112 करोड़ का कर्ज अभी भी बाकी है जिसके चलते बैंक ने मंगलवार को स्टेडियम को सील कर दिया।  

PunjabKesari

बैंक प्रबंधक के सी गागरानी ने मंगलवार को बताया कि ट्रस्ट की 94.97 एकड़ की स्कीम फ्लॉप होने के कारण यह बैंक का कर्ज चुका नहीं पा रहे हैं। कर्ज के बदले ट्रस्ट ने अपनी कुछ सम्पत्तियां बैंक के पास गिरवी रखी थी और कर्ज न चुकाने की सूरत में ट्रस्ट का एकाउंट 31 मार्च 2018 को नॉन परफार्मिंग एसेट हो गया है। इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए ट्रस्ट द्वारा बैंक को 26 करोड़ रुपए की राशि अदा करनी होगी। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट को जुलाई 2018 को नोटिस भी जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि बैंक के पैसे वापस न करने की सूरत में गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम जो कि ट्रस्ट की सम्पत्ति है और बैंक के पास गिरवी पड़ी है, को सील कर दिया जाएगा। गागरानी ने बताया कि बैंक द्वारा गुरु सिंह स्टेडियम में सील लगा कर सांकेतिक तौर पर कब्जे में लिया गया है और कुछ ही दिनों में इसको फिजिकल तौर पर भी कब्जे में ले लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले एक या दो दिन में सूर्या विहार की कुछ प्रॉपर्टी भी कब्जे में ले ली जाएगी।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News