खालिस्तान और भिंडरांवाला के नाम पर कई दावे कर रहे अमृतपाल का Twitter अकाऊंट बंद
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 08:36 PM (IST)

चंडीगढ़: "वारिस पंजाब दे" के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, कानूनी मांग के जवाब में केंद्र सरकार ने अमृतपाल सिंह का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया हैं। अमृतपाल सिंह के ट्विटर पर करीब 11 हजार फॉलोवर्स थे।
आपको बता दें कि किसान आंदोल के दौरान लाल किले पर सिख पंथ का झंडा फहराने के बाद अमृतपाल सिंह चर्चा में आए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार भी किया था। वहीं एजेंसियों द्वारा संत जरनैल भिंडरांवाले जैसी पोशाक पहनने वाले अमृतपाल सिंह पर खालिस्तानी समर्थकों को उकसाने के आरोप भी लग चुके हैं।