बटाला ब्लास्ट: बैंस ने कैप्टन और सनी देओल पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 04:27 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने के बाद गई कीमती जानें को लेकर लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत बैंस ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार की तरफ से मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 25-25 हजार रूपए मुआवजा देने की भी निंदा की है। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज सरकार को मुफ्त करना चाहिए। साथ ही बैंस से जब सांसद सनी देओल के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों ने सनी देओल को वोट डाल कर जिताया है, उनको ही सनी देओल की याद आ रही होगी। 

Image result for batala  blast

सिमरजीत बैंस ने कहा कि चाहे खिलाड़ी हो या अदाकार उसके चेहरे को लोग वोट तो डाल देते हैं परन्तु सुख-दुख के समय पर यह लोग किसी का साथ नहीं देते। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वोट डालनी चाहिए, जो 24 घंटे लोगों के लिए उपलब्ध हों। बैंस ने कहा कि कुछ साल पहले भी ऐसा हादसा घटा था परन्तु प्रशासन ने उससे सबक नहीं लिया। बैंस ने कहा कि फैक्ट्री को बंद क्यों नहीं किया गया और उसे लाइसेंस कैसे मिला, इसकी जांच जरूरी है। बैंस ने कहा कि चाहे इसमें कोई भी अफसर शामिल हो, उसपर एफ.आई.आर. दर्ज होनी चाहिए। बैंस ने कहा कि यह सीधे तौर पर प्रशासन की नालायकी है। 

Image result for batala  blast


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News