बाठ कैसल में शादी गोलीकांड मामला : कसूरवार पर मेहरबान हुई पुलिस, बेकसूरों पर कर दी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 12:41 PM (IST)

लुधियाना (राज) : पक्खोवाल रोड स्थित बाठ कैसल मैरिज पैलेस में ठेकेदार वरिंदर कपूर की शादी में 2 ग्रुपों में हुई गोलीबारी में 2 बेकसूर लोगों की जान चली गई। किसी की रंजिश किसी की लड़ाई, मगर जान से हाथ किसी और को धोना पड़ा। अब पुलिस कसूरवारों पर कार्रवाई की बजाय उलटा बेकसूरों पर ही कार्रवाई करने में लगी हुई है। सबसे पहले अपनी शादी में दोनों एंटी ग्रुपों को बुलाने वाले दूल्हे वरिंदर कपूर पर पुलिस मेहरबान हुई जबकि सी.पी. ने खुद कहा था कि दूल्हे पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके साथ ही पैलेस में हथियार ले जाने की इज्जात देने वाले पैलेस के प्रबंधकों पर कार्रवाई की बजाय उलटा वहां रखे सिक्योरिटी गार्ड्स पर केस दर्ज कर दिया गया कि उन्होंने दूल्हे के रिश्तेदारों और दोस्तों के हथियार लेकर अंदर जाने दिया। हालांकि, पुलिस द्वारा जारी किए हुए ऑर्डर में भी साफ साफ लिखा होता है कि हथियार ले जाने पर मैरिज पैलेसों के प्रबंधकों पर कार्रवाई होगी। अब सवाल यह उठता है कि पुलिस की इस कार्रवाई से क्या महानगर की जनता खुद को सुरक्षित समझ पाएगी।

दरअसल, बाठ कैसल मैरिज पैलेस में एक मेला ठेकेदार की शादी थी और कई वी.आई.पी. शामिल हुए थे। कुछ विधायकों के साथ विपक्षी नेता और साथ ही साथ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। इस दौरान 2 गुट भी वहां पहुंचे थे जिनकी आपस में रंजिश चल रही थी, मगर वे हथियारों के साथ अंदर चले गए थे। क्योंकि, मैरिज पैलेस वालों ने किसी तरह की चैकिंग नहीं रखी थी।

इसी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ा। दोनों गुटों में गोलीकांड हो गया और 2 बेकसूर मारे गए। हालांकि, वारदात के बाद सी.पी. ने साफ शब्दों में कहा था कि पैलेस प्रबंधकों पर मामला दर्ज किया जाएगा। उनकी गलती है जिस कारण कार्रवाई अनिवार्य है लेकिन मामला सिक्योरिटी गार्ड्स पर दर्ज कर खानापूर्ति कर दी गई। अब सवाल यह उठता है कि बाहर गेट पर सुरक्षा करने वाले कर्मचारी शादी में आने वाले मेहमान को कैसे रोक कर हथियार के बारे में पूछ सकते है या फिर उनकी तलाशी ले सकते है। चर्चा यह है कि पुलिस ने पैलेस मालिकों पर दया दिखाई है और खानापूर्ति के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स पर मामला दर्ज कर लिया।

पैलेस में डी.जी. पर चल रहे थे गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गाने

जिस समय आरोपियों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाईं, उस समय पैलेस के अंदर ओपन में डी.जे. चल रहा था और गैरी संधू का ‘इल्लीगल वैपन’ गाना चल रहा था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक वीडियो बनाते हुआ पैलेस के अंदर दाखिल हुआ। उस समय गाना चल रहा था और एकदम से गोलियां चलनी शुरू हो गईं। आरोपियों ने एक-दूसरे पर 8 सैकेंड में 6 गोलियां चला डालीं जिसके बाद पूरे शादी समारोह में भगदड़ मच गई। 700 से 800 मेहमानों से भरा मैरिज पैलेस 10 से 15 मिनट में पूरा का पूरा खाली हो गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News