विवादों में घिरी बठिंडा जेल, कैदियों की इस हरकत से फूले पुलिस के हाथ-पांव

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 11:25 AM (IST)

बठिंडा: किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में रहने वाली बठिंडा की हाई सिक्योरिटी केंद्रीय जेल में दिन कोई न कोई मामला सामने आते रहता है। सोमवार को केंद्रीय जेल में 2 अंडर ट्रायल कैदियों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक कैदी ने चम्मच को तीखा करके दूसरे अंडर ट्रायल कैदी के मुंह में मारकर उसे गंभीर जख्मी कर दिया। दोनों को आपस में झगड़ते देख मौके पर पहुंचे जेल मुलाजिमों ने बीच-बचाव करते हुए घायल अंडर ट्रायल कैदी को बठिंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसका उपचार चल रहा है।

उक्त हवालाती की शिनाख्त संदीप सिंह के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि संदीप सिंह की दूसरे अंडर ट्रायल कैदी के साथ नशीली गोलियों को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान दूसरे कैदी ने संदीप सिंह के मुंह पर तीखा चम्मच मार दिया। संदीप सिंह लहूलुहान हो गया जिसे पहले जेल में स्थित अस्पताल में प्राथमिक सहायता दी गई उसके बाद उसे बठिंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है एमरजेंसी मैडीकल अधिकारी डॉक्टर खुशदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि जेल से एक अंडर ट्रायल कैदी को मुलाजिम लेकर आए व उसका उपचार करवाया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News