बठिंडा को मिला नया सीनियर डिप्टी मेयर, जानें किसे मिली कमान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 03:25 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): नगर निगम बठिंडा में मंगलवार दोपहर को हुई जनरल हाउस बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर के पद के लिए हुए चुनाव में मेयर पदमजीत सिंह मेहता समर्थित पार्षद शाम लाल जैन ने स्पष्ट बहुमत से जीत दर्ज की। जैन को कुल 30 पार्षदों का समर्थन मिला, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार कांग्रेस पार्षद हरविंदर सिंह लड्डू को केवल 12 वोट प्राप्त हुए।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान नाटकीय मोड़ तब आया जब वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस उम्मीदवार हरविंदर सिंह लड्डू ने परिणाम घोषित होने से पहले ही सदन में उठकर अपना नाम वापस लेते हुए शाम लाल जैन के समर्थन की घोषणा कर दी। इसके बाद दूसरे पक्ष की वोटिंग प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई गई और जैन को विजेता घोषित कर दिया गया।

मेयर समर्थक गुट ने एक बार फिर से विरोधियों पर बढ़त बनाते हुए निगम में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। चुनाव परिणामों के बाद सीनियर डिप्टी मेयर बने शाम लाल जैन ने कहा कि वे शहरवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। जनरल हाउस की बैठक की अध्यक्षता मेयर पदमजीत सिंह मेहता ने की। उन्होंने बैठक के दौरान पार्षद शाम लाल जैन का नाम सीनियर डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया, जबकि कांग्रेस की ओर से हरविंदर सिंह लड्डू को प्रत्याशी बनाया गया था।

बैठक में कुल 42 पार्षद उपस्थित रहे, जबकि विधायक जगरूप सिंह गिल समर्थित 8 पार्षद अनुपस्थित रहे। चुनाव परिणामों के अनुसार, मनप्रीत बादल गुट ने भी पहले की तरह मेहता गुट का समर्थन किया। वहीं, जगरूप सिंह गिल और उनके तीन समर्थक पार्षद बैठक में शामिल नहीं हुए। गौरतलब है कि 6 फरवरी 2025 को पूर्व मेयर रमन गोयल के पद छोड़ने के बाद हुए चुनाव में पदमजीत सिंह मेहता ने 33 पार्षदों का समर्थन प्राप्त कर मेयर पद संभाला था। उस समय आम आदमी पार्टी का कोई पार्षद उनके साथ नहीं था, फिर भी वे कांग्रेस व मनप्रीत बादल समर्थित पार्षदों के सहयोग से मेयर बने थे।

इसके बाद 2 मई 2025 को कांग्रेस के सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान को पद से हटाए जाने के बाद यह पद रिक्त पड़ा था। अब जबकि नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने में कुछ ही माह शेष हैं, इस चुनाव को मेयर मेहता के लिए एक राजनीतिक परीक्षा माना जा रहा था। उन्होंने साबित किया कि मेयर बनते समय जो 30 पार्षद उनके साथ थे, आज भी उनका समर्थन बरकरार है। 

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर छापेमारी की है। आज सुबह से ही घर के अंदर तलाशी चल रही है। सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के तार निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर मामले से जुड़े हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कोई भी अधिकारी इस बारे में जानकारी साझा नहीं कर रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila