पंजाब में कार अंदर जिंदा जला युवक, वीडियो देख कांप गया हर कोई

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 04:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क: बठिंडा-डबवाली नेशनल हाइवे पर उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। इस भयानक हादसे में कार चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 32 वर्षीय महतेश कुमार नारंग के रूप में हुई है, जो बठिंडा के परसराम नगर का रहने वाला था। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई और चालक की लाश बुरी तरह सड़ चुकी हालत में बरामद हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार से अचानक धुआं निकलने लगा, देखते ही देखते उसमें आग लग गई। हालांकि राहगीरों ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

PunjabKesari

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, संभावना जताई जा रही है कि यह शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवरहीटिंग की वजह से हुआ हो सकता है।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News