बठिंडा के नौजवान की कुवैत में हुई मौत
punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 09:54 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): बठिंडा के गांव भाईरूपा निवासी अजैब सिंह की कुवैत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक नौजवान अजैब सिंह पुत्र हरनेक सिंह कुवैत की एक कंपनी में काम करता था और उसकी बीते दिन मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि रविवार सुबह कंपनी के मालिक और उसके साथियों का फोन आया कि अजैब सिंह की अचानक मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार शौक में डूब गया। वह करीब 7 महीने पहले ही कुवैत वापिस गया था, जबकि उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी, जिसका एक दो साल का बेटा और 5 साल की बेटी है। मृतक का बड़ा भाई भी कुछ समय पहले ही कुवैत गया था।