तेजी से बढ़ रहा Bhakra का जल स्तर, खतरे के निशान से मात्र करीब 2 फुट दूर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 11:44 AM (IST)

नंगल: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण भाखड़ा बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है जोकि खतरे के निशान से मात्र करीब 2 फुट दूर है। बताया जा रहा है कि 48 घंटे में भाखड़ा का जलस्तर 7 फुट बढ़ा है। प्रशासन की तरफ से जिला रोपड़, नंगल, लुधियाना में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) ने सूचना दी है कि पिछले साल आज के दिन भाखड़ा बांध का जलस्तर 1639.68 फुट था जो कि आज 39 फुट बढ़ा है। वहीं आज का जलस्तर 1678.05 फुट पर जा पहुंचा है। भाखड़ा डैम में पानी की आमद 124005, क्यूसेक दर्ज की गई जबकि भाखड़ा डैम से टरबाइनो के माध्यम से 55167, क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया और भाखड़ा डैम के फ्लड गेट के माध्यम से 14729, क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
नंगल डैम से नंगल हाइडल नहर में 12350, आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 10150, क्यूसेक जबकि सतलुज दरिया में 40500, क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है भाखड़ा डैम से 63000, क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं लोगों से सावधान रहने की अपील की जा रही है।