ATM से पैसे निकलवाते समय रहे Alert... पुलिसकर्मी के साथ हो गया बड़ा कांड
punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 04:26 PM (IST)
गढ़शंकर (रामपाल भारद्वाज): ATM मशीन में फंसे कार्ड को निकालने के बहाने 2 ठगों ने पंजाब पुलिस के एक कर्मचारी का ATM कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 43 हजार रुपये निकाल लिए, जिसकी शिकायत उक्त पुलिस कर्मी ने माहिलपुर में की है। पुलिस CCTV कैमरे की फुटेज में कैद दोनों ठगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। यह जानकारी देते हुए जगदीश लाल पुत्र राम लाल निवासी मजारा डीगरीयां ने गढ़शंकर में पत्रकारों को बताया कि वह घरेलू खर्च के लिए PNB Bank सैला में पैसे निकालने गया था और जब वह पैसे निकाल रहा था तो वहां खड़े 2 व्यक्तियों ने पिन देख लिया। इसके बाद उसका ATM कार्ड मशीन में फंस गया था, उनमें से एक ने कार्ड निकालने के बहाने हाथ की सफाई दिखाकर ATM कार्ड बदल लिया।
जगदीश लाल ने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो उनके फोन पर मैसेज आया कि उनके खाते से 2 बार में 20 हजार रुपये और फिर 3 हजार रुपये निकाले गए हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने Bank में लगे अपने एक रिश्तेदार से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके पास जो ATM Card है वह लुधियाना के गुरइकबाल सिंह का है, जिन्होंने अपना कार्ड ब्लॉक कर दिया है क्योंकि किसी ने उसके खाते से 42 हजार रुपये निकाल लिए थे। जगदीश लाल ने बताया कि बैंक से पता चला कि उक्त ठग ने उनसके खाते से पैसे राहों के प्राइवेट बैंक एटीएम से निकाले हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि उनका ATM Card बदलकर पैसे निकालने वाले ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में माहिलपुर SHO रमन कुमार ने कहा कि CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here