मिठाई खरीदने से पहले जरा सावधान हो जाएं, कही आपके साथ ना हो जाएं ऐसा...
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 04:33 PM (IST)
सुनाम ऊधम सिंह वाला: स्थानीय शहर में मिठाइयों और खाद्य पदार्थों को लेकर समय-समय पर काफी खराब चीज देखने को मिलती हैं। खराब मिठाइयों जिसका प्रयोग करने से बीमारियां लग सकती है सरेआम धड़ले से बेची जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब कुछ घरों में एक जगह से आए मिठाई के डब्बे भेजे गए तो जब डब्बे खोल कर देखा गया तो उसमें मिठाई बहुत खराब थी।
इस मौके पर जब ये मामला सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने कई सवाल उठाए कि ये मिठाइयां कैसे बेची जा रही हैं और लोगों की सेहत से कैसे खिलवाड़ किया जा रहा है? गौरतलब है कि बुरी चीजों के गलत इस्तेमाल से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। प्रशासन जहां समय-समय पर अलग-अलग दुकानों की जांच और सैंपलिंग की बात कर रहा है, वहीं कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो खराब मिठाइयां बेच रहे हैं, यह अपने आप में सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस संबंध में कुछ करता है या नहीं। इस संबंध में जब हमने प्रशासनिक अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनसे बात नहीं हो सकी।