सावधान! घर के बाहर Car Park करने से पहले इस बात का रखें ध्यान ..

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 01:10 PM (IST)

साहनेवाल (जागरूप): अगर आप भी घर के बाहर गाड़ी पार्क कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, आम लोगों के वाहन उनके घरों के पास भी सुरक्षित नहीं हैं।  थाना साहनेवाल की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

पुलिस को दी शिकायत में बलविंदर सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गार्डन सिटी, डेहलों रोड, साहनेवाल ने कहा कि 28 जुलाई को उसने अपनी गाड़ी आई-20 नंबर PB-22-P-2218 कलर सिल्वर घर के बाहर खड़ी की थी। जब अगले दिन देखा तो गाड़ी वहां नहीं थी, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। साहनेवाल पुलिस ने केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News