पंजाब के इस इलाके में रात को बाहर निकलना होगा मुश्किल, हो गया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 02:37 PM (IST)
नडाला : इलाके में फिर से बढ़े चोरी और लूट-पाट के मामलों के खिलाफ कस्बा नडाला के युवकों ने हल्ला बोल दिया है। इस कारण गुरुद्वारा साहिब में एक मीटिंग कर ठीकरी पहला देने का ऐलान कर दिया है। युवकों ने कहा कि लुटेरों और चोरों से निजात पाने के लिए सभी को इकट्ठा होना पड़ेगा। इसके चलते उनकी टीम द्वारा शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक ठीकरी पहला दिया जाया करेगा। इसके लिए पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान पहरा दे रहे युवकों द्वारा हर संदिग्ध जिसने चेहरा बांधा, ट्रिपल सवारी, बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर सवार आदि व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ की जाएगी।
उन्होंने गलत तत्वों को चेतावनी दी कि वह बाज आ जाए नहीं तो काबू आने पर युवकों द्वारा उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गांव में संयुक्त मीटिंग 9 दिसंबर दिन सोमवार सुबह की जाएगी और इस नीति को और मजबूत करने पर विचार चर्चा की जाएगी। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह खाक, परमजीत सिंह कंग, काली बिलपुर, दलजीत सिंह खाक, जग्गी खाक, सुखजिंदर सिंह खाक, मोनू, मनदीप सिंह, जीता घुम्मन, निक्का, साहिल, अमन, भिंदा, सन्नी, मोहनलाल, प्रिंस, सभा, नवजोत सिंह, प्रिंस व अन्य भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here