पंजाब के इस जिले में Plot खरीदते समय रहें चौकन्ने, बुरे फंस सकते हैं आप
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 03:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबवासियों अगर आप भी प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, एक शातिर गिरोह द्वारा लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है। जिला मोहाली में एक शातिर गिरोह सक्रिय है जो असली मालिक बनकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता है और लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हो जाता है।
एक धोखाधड़ी का मामला सामने आने पर इस जांच की गई, जिसमें कई खुलासे हुए। इस संबंधी जानकारी देते हुए असली मालिक रिटायर्ड कर्नल निर्मलजीत सिंह ने बताया कि किस तरह उनकी जमीन के नकली कागजात तैयार कर लोगों से धोखाधड़ी की गई। कर्नल निर्मलजीत सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस गड़बड़ी का पता चला, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी की तलाश जारी है।
यह गिरोह पहले होशियारपुर और जालंधर में नकली दस्तावेज और आधार कार्ड बनवाता था। इसके बाद यह लोग सस्ते दामों पर प्लॉट और जमीन बेचने का लालच देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेते है। इस तरह ये आरोपी कई लोगों से 50 लाख तो किसी से करोड़ों रुपए वसूलने के बाद यह फरार हो जाते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here