आधी रात ब्यास Highway पर बड़ा हादसा, एक के बाद एक कई गाड़ियों की हुई टक्कर

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 03:07 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  ब्यास हाईवे पर बुधवार देर रात एक के बाद एक तीन गाड़ियों की भयानक टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हो गया। उक्त दुर्घटना के संबंध में जब मौके पर मौजूद सुरजन सिंह नामक व्यक्ति कैमरे पर बात करते हुए पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे, तभी दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पीछे एक अन्य कार ने टक्कर मार दी।

जिस कारण कार सवार एक व्यक्ति और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बच्चा इस भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गया। उक्त भीषण सड़क हादसे में एक के बाद एक करके कुल 4 वाहनों की टक्कर होने की खबरें सामने आई है। हालांकि, इससे पहले हुई टक्कर में 3 वाहन, जिसमें एक मिनी ट्रक, एक कैंपर वैन और एक टिप्पर था। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

इस मौके पर हाईवे पर कोई लाइट प्रबंध या फिर पुलिस अधिकारियों के ना होने संबंधित लोगों द्वारा आरोप लगाए गए।  हालांकि पहली घटना के काफी देर बाद हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को मौके से हटाया, लेकिन मौके पर मौजूद लोग इस घटना को लेकर प्रशासन से काफी नाखुश थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News