पंजाब में खतरे की घंटी! भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें...उफान पर ब्यास नदी
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 02:36 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत/वरिंदर पंडित) : पंजाब में शुरू हुई बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। कल देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश लगातार जारी है, जिससे हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं। गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश से जहां जन-जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। साथ ही, हरी खरीफ की मुख्य फसल धान को भी नुकसान पहुँच सकता है।
दूसरी ओर, ब्यास नदी का पानी उफान पर है और आस-पास के कई गांव प्रभावित हुए हैं, जिससे लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हो गए हैं। वहीं, विधायक जसवीर सिंह राजा शहीद बाबा दीप सिंह सेवा दल गढ़दीवाल के साथ प्रभावित इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में योगदान दिया जा रहा है।
वहीं, होशियारपुर में भारी बारिश और पौंग डैम से ब्यास नदी में पानी छोड़े जाने की स्थिति का जायजा लेने के लिए विधायक टांडा उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा, डीसी होशियारपुर आशिका जैन, एसएसपी होशियारपुर संदीप कुमार मलिक ने पूरे जिला प्रशासन के साथ ब्यास नदी से सटे गांवों का जायजा लिया।
इस मौके पर जसवीर सिंह राजा, डीसी होशियारपुर आशिका जैन और जिला पुलिस प्रमुख संदीप कुमार मलिक ने बताया कि ब्यास नदी के उफान पर आने से कई गांव प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आज 14 अगस्त और कल 15 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रभावित हो सकता है। वहीं, भारी बारिश के कारण विभिन्न नालों में पानी घुसने की आशंका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here