Video: शिक्षक बना जल्लाद! मासूम को पीट-पीट कर पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 11:46 AM (IST)

मलोट(जुनेजा): नजदीक गांव छापियांवाली में एक प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी की अध्यापक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंधी सिविल अस्पताल में दाखिल विद्यार्थी अरमान के पिता सलीम ने बताया कि उसका बच्चा स्कूल में 5वीं कक्षा में पड़ता है।
PunjabKesari
स्कूल अंदर बच्चे जामन तोड़ते हुए लड़ पड़े, जिसके बाद स्कूल के अध्यापक की ओर से बच्चे को डंडों के साथ पीटा गया परन्तु बच्चे ने घर आकर नहीं बताया। इस बारे उस समय पता लगा जब बच्चे की मां उसको स्नान कराने लगी तो पीठ पर डंडों के निशान थे।सलीम ने बताया कि अध्यापक और गांव के कुछ व्यक्तियों ने उसको बिना बुलाए ही कह दिया कि तुम्हारा 15,000 रुपए में राजीनामा हो गया है जबकि उसको न तो कोई पैसे दिए और न ही उसने पैसे लेने हैं बल्कि वह कार्रवाई की मांग करते हैं। बच्चे को अस्पताल भर्ती करने के बाद डाक्टर गुरपाश सिंह मान ने भी उसकी पीठ पर डंडे लगने की पुष्टि की है। 

PunjabKesari

बच्चों को डंडों के साथ पीटने के आरोप गलत: अध्यापक
उधर इस संबंधी जब स्कूल के अध्यापक धर्मपाल के साथ बात की तो उसका कहना था कि अभिभावकों की तरफ से डंडों के साथ पीटने के आरोप गलत लगाए जा रहे हैं। बच्चे आपस में लड़ पड़े थे और इसने जिस बच्चे को पीटा उसके नाक में नकसीर बहने लग पड़ी। सिर्फ अरमान को झिड़कने के लिए 2 थप्पड़ मारे थे। इस संबंधी भी पंचायत में बैठकर राजीनामा हो गया था। 

शिक्षा अफसर ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे का जाना हाल-चाल 
उधर मलोट ब्लाक शिक्षा अफसर गुरदीप कौर ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल-चाल पूछा और कहा कि पहले उसको बताया गया था कि राजीनामा हो गया है परन्तु अब जांच उपरांत वह बनती कार्रवाई करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News