PM मोदी के पंजाब आने से पहले आतंकी पन्नू की घटिया हरकत, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 10:00 AM (IST)

पंजाब डेस्कः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर हैं। वह कल पटियाला में चुनावी रैली करेंगे। इससे पहले भी पटियाला में खालिस्तानी नारे लिखे जा चुके हैं, जिसे लेकर विदेशी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो भी शेयर किया है।

 

PunjabKesari

वीडियो संदेश में 'सिख फॉर जस्टिस' के नेता गुरपतवंत पन्नू ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के पटियाला दौरे से पहले खालिस्तान रेफरेंडम कार्यकर्ताओं ने किसानों की आवाज उठाने के लिए मिनी सचिवालय पटियाला के पास पंजाब श्रम विभाग के कार्यालय पर खालिस्तान का झंडा फहरा दिया है। 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 23 मई को पटियाला के पोलो ग्राउंड में बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के पक्ष में चुनावी रैली करेंगे। अगले दिन प्रधानमंत्री जालंधर से उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू और गुरदासपुर से उम्मीदवार दिनेश बब्बू के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News