चिलचिलाती गर्मी के बीच पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर, पढ़ें नई Update

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 12:23 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। दरअसल मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई जिलों में जहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं कई जिलों में 'लू' की चेतावनी जारी की गई है। 

विभाग के अनुसार मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, बरनाला, लुधियाना में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर और नवांशहर में हीट वेव के साथ-साथ बारिश और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।  

पंजाब के 10 जिलों में 3-4 जून को बारिश और तेज हवाओं के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार जून के अंत तक पंजाब में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। मानसून 25 से 30 जून के बीच पंजाब में दाखिल होगा। इसके बाद गर्मी से राहत मिलेगी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News