गोलिकांड मामले में गठित नई SIT पर उठ रहे सवालों पर पंजाब सरकार का स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 11:50 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): नई विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) की समय सीमा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया है कि एस.आई.टी. 6 माह से पहले भी जांच पूरी करने को स्वतंत्र है। प्रवक्ता ने कहा कि यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार के नोटीफिकेशन और इरादे को कुछ शरारती तत्वों ने संकुचित राजनीतिक हितों के लिए तोड़-मरोड़ कर पेश किया था। 

एस.आई.टी. के गठित होने के एक दिन बाद ही सदस्यों ने 8 मई को पहली मीटिंग की और फरीदकोट कोर्ट केस की फाइल और अन्य संबंधी रिकॉर्ड तलब कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवक्ता ने कहा कोटकपूरा गोलीकांड की जांच पूरी करने को नई एस.आई.टी. के लिए 6 माह का समय सरकार ने नहीं बल्कि हाईकोर्ट ने तय किया है। कोर्ट के आदेशों पर सरकार द्वारा बनाई नई एस.आई.टी. जहां तक संभव हो सके यह जांच 2 महीनों के अंदर-अंदर भी पूरी की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News