पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल होंगे सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 09:31 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य के अनेक स्कूलों में शिक्षकों के अपने स्तर पर किए गए प्रयासों की बदौलत स्कूल शिक्षा ढांचे में हुए बदलावों के लिए स्कूलों को सम्मानित करने का फैसला किया है। 

शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल का उदेश्य स्कूलों में शिक्षा के मानकों में सुधार और इनमें प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है। प्रवक्ता के अनुसार प्रत्येक जिले में एक प्राथमिक, एक माध्यमिक, एक उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूल कर उसके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा तथा इनका अकादमिक सत्र समाप्त होने पर इन्हें क्रमश: दो लाख, पांच लाख, साढ़े सात और उच्चतर माध्यमिक स्कूल को दस लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस राशि का ये स्कूल शिक्षा और अन्य सुविधाओं के विकास पर खर्च कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News