सांसदों के वेतन में कटौती ठीक,पर एम.पी. फंड पर रोक लगाना ठीक नहींःमान

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 04:07 PM (IST)

जालंधर/संगरूर: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर दिन-ब -दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा कि सांसदों की वेतन में कटौती ठीक है, पर एम.पी. फंड पर रोक लगाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पैसे रोकने की बजाए, इसका लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल कर देना चाहिए। मान ने कहा कि संगरूर के अब तक 2 मामले सामने आ चुके हैं, प्रशासन की तरफ से उनकी ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संबंधित प्रशासन की तरफ से प्रशंसनीय कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों की मदद के लिए जमीनी स्तर पर भी कार्य किए जा रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भी अनेक हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। दिल्ली सरकार के प्रबंधों पर बोलते हुए भगवंत मान ने कहा कि वहां आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 5 सालों के कार्यकाल दौरान ही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रशंसनीय कदम उठाएं हैं । इसका नतीजा अब सामने आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News