शहीदी जोड़ मेल के दूसरे दिन गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहब में नतमस्तक हुए CM भगवंत मान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 03:22 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को शहीदी जोड़ मेल के दूसरे दिन गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए और छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को श्रद्धांजलि भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज़ालिम मुग़ल शासन के खिलाफ़ लड़ते हुए छोटे साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने इस स्थान पर माता गुजरी जी समेत शहादत दी। उन्होंने कहा कि यह पवित्र स्थान न केवल सिख भाईचारे के लिए, बल्कि समूची मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत है। भगवंत मान ने कहा कि इस महीने को समूचे पंजाब में ‘शोक के महीने’ के तौर पर मनाया जाता है, क्योंकि इन दिनों के दौरान छोटे साहिबज़ादों को जिंदा दीवारों में चिनवाया गया था। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि दसमेश पिता श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने छोटी उम्र में शहादत दी। उन्होंने कहा कि छोटे साहिबज़ादों और माता गुजरी जी के इस अद्वितीय बलिदान को सजदा करने के लिए समाज के हरेक वर्ग के लोग इन दिनों फतेहगढ़ साहिब जाते हैं। भगवंत मान ने कहा कि छोटे साहिबज़ादों द्वारा इतनी छोटी उम्र में दिए गए बलिदान की दुनिया के इतिहास में कहीं कोई अन्य मिसाल नहीं मिलती। मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह एवं माता गुजरी जी द्वारा इस स्थान पर दी गई शहादत सदियों से पंजाबियों को ज़ुल्म और बेइन्साफ़ी के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करती रही है। उन्होंने कहा कि छोटे साहिबज़ादों ने सरहिन्द के सूबे के खिलाफ़ बेमिसाल साहस और निडरता की महान परम्परा का सबूत दिया। भगवंत मान ने कहा कि युवा पीढ़ियों को इस बेमिसाल बलिदान के बारे में जानना और इससे देश की सेवा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

PunjabKesari
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News