मान ने कैप्टन को दिया 20 दिन का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 04:01 PM (IST)

चंडीगढ़ःपंजाब में लगातार बढ़ रही बिजली दरों के खिलाफ आप पंजाब प्रधान तथा संगरूर से सासंद भगवंत मान ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है। चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान मान ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखी।

पंजाब में पिछले एक साल में बिजली दरों में 4 बार बिजली दरों में बढौतरी की गई है। अब आगे भी दरें बढ़ानी की तैयारी है। इस कारण गरीब लोगों के लिए बिजली के बिल भरने नामुकिन हो गए है। अकाली सरकार के समय सरकारी थर्मल प्लांट बंद कर बिजली सप्लाइ को प्राइवेट कंपनियों के हाथों सौंप दिया।

उनसे आप बिजली लो चाहे न लो पर आपको उनको भुगतान करना पड़ेगा। कैप्टन सरकार को चाहिए था कि वह इसकी जांच करवाए। पर उसने खुद ही इन प्राइवेट कंपनियों से सांठ-गांठ कर ली है। मान ने कहा कि वह मुख्यमंत्री कैप्टन को पत्र लिखकर 20 दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं,ताकि लोगों को फौरी तौर पर राहत दी जाए।अगर सरकार ने ऐसा न किया तो  उनकी पार्ची इस मसले रो पंजाब विधानसभा तथा संसद में उठाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News