शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता न मिलने पर भगवंत मान निराश

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 08:38 AM (IST)

जालंधर(रमनदीप सोढी): संगरूर से दूसरी बार आम आदमी पार्टी के चुने गए सांसद भगवंत मान आज केंद्रीय कैबिनेट के शपथ ग्रहण समागम में न्यौता न मिलने के कारण शामिल नहीं हो सके।  
PunjabKesari
भगवंत मान ने कहा कि वह आज दोपहर तक अपने पास का इंतजार करते रहे परंतु जब दोपहर के 2 बज गए तो उन्होंने लोकसभा में किसी अधिकारी को फोन किया और अपने पास के बारे में पूछा। इस पर उनको राष्ट्रपति के पी.ए. उमाशंकर का नंबर दिया गया। उन्होंने जब उमाशंकर के साथ समागम के पास संबंधी बात की तो उनका जवाब था कि इस बारे में आप अमित शाह के पी.ए. या पीयूष गोयल के साथ बात करें क्योंकि यह सब प्रबंध भाजपा कर रही है।
PunjabKesari
इसके बाद उन्होंने अपने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे पास समागम का पास पहुंच गया है और मैं खुद प्रोग्राम में शामिल होने जा रहा हूं। मान ने कहा कि वह भी अन्य की तरह जनता के चुने हुए सांसद हैं फिर उनके साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा बर्ताव करके नरेंद्र मोदी ने देश का न होकर भाजपा का प्रधानमंत्री होने का सबूत दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News