शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भगवंत मान को मिली दोहरी खुशी, पढ़ें खबर
punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 07:51 PM (IST)

चंडीगढ़ : भगवंत मान द्वारा आज खटकड़कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की गई, वहीं दूसरी तरफ भगवंत मान को इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दोहरी खुशी मिली है, क्योंकि इस शपथ ग्रहण समारोह दौरान भगवंत मान को काफी लंबे समय के बाद अपने बेटे दिलशान और बेटी सीरत से मिलने का अवसर मिला है। भगवंत मान के लिए यह सबसे ज्यादा खुशी का पल बताया जा रहा है।
जिक्रयोग्य है कि पत्नी से तलाक होने के बाद उनकी पत्नी बच्चों सहित अमेरिका चली गई थीं, जिस कारण भगवंत मान काफी समय से बच्चों से नहीं मिल पा रहे थे। लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह को देखते उनके दोनों बच्चे आज समारोह में शामिल हुए, जिसके बाद भगवंत मान काफी खुश नजर आए।
बताया जा रहा है कि भगवंत मान ने राजनीति में बहुत बड़ा नाम कमाया है, लेकिन इसके साथ-साथ वह कभी अपने परिवार को भी नहीं भूले। भगवंत मान ने हमेशा बताया है कि उन्हें बच्चों की कमी बहुत खलती है। भगवंत मान अब पंजाब के नए सी.एम. के रूप में कमान संभालने जा रहे हैं और वहीं पंजाब के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें भी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here