विधानसभा में अंग्रेजी में भाषण देने पर भगवंत मान ने की कैप्टन की निंदा
punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 01:30 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा विधानसभा में अंग्रेजी में भाषण देने की सख्त शब्दों में निंदा की है। आम आदमी पार्टी के राज्य प्रधान और सांसद भगवंत मान ने कहा कि मातृभाषा पंजाबी में बोलने की बजाय अंग्रेजी में बोलना जो पंजाबी मातृभाषा का अपमान है।
यह भी पढ़ें: Pics: एक ही झटके में पिता ने कर दिया सब तबाह, खौफनाक काम के बाद मौसूम बोले-'हमें बचा लो...'
मान ने कहा कि पंजाबी बोली को प्यार करने वाले लेखक, बुद्धिजीवियों और पंजाबवासियों ने दफ़्तरों में पंजाबी भाषा लागू कराने के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी लेकिन कैप्टन अमरेंद्र ने विधानसभा में अंग्रेज़ी में भाषण देकर पंजाबी लोगों के संघर्ष का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अंग्रेज़ी में भाषण इसलिए दिया जिससे ज्यादातर लोग अंग्रेज़ी नहीं जानते, उन्हें समझ न आए क्योंकि 4 साल में उन्होंने कुछ किया तो है नहीं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here