पंजाब में ‘दिल्ली-मॉडल’ लागू करने की कवायद, केजरीवाल संग सरकारी स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे भगवंत मान
punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज से 2 दिनों के दिल्ली दौर पर हैं। सोमवार को भगवंत मान दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कालका जी स्थित बी.आर.अंबेदकर एक्सीलेंस स्कूल पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर भी मौजूद हैं।
दरअसल, आप सरकार की तरफ से दिल्ली की तर्ज़ पर पंजाब का विकास करने का दावा किया है। इसके अलावा गांव और वार्डों में 16 हजार पिंड क्लीनिक बनाए जाएंगे। बता दें कि स्कूल देखने के बाद भगवंत मान चिराग एनक्लेव के ग्रेटर कैलाश में मोहल्ला क्लीनिक भी जाएंगे।