भाई मोहकम सिंह व भोमा ने बादलों के साथ समझौते को लेकर कही अहम बात

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 01:15 PM (IST)

जालंधर: शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ सम्बन्धित खालसा पंथ की बड़ी धार्मिक शख्सियत भाई मोहकम सिंह और जनरल सचिव और प्रवक्ता मनजीत सिंह भोमा ने कहा कि पंजाब विधान सभा मतदान में खालसा पंथ और समूचे पंजाबियों ने बरगाड़ी बेअदबी अध्याय और बहबलकलां गोली अध्याय के मुख्य दोषियों को कमर तोड़ हार देकर सख्त से सख्त सजा दे दी है। उन्होंने कहा शिरोमणि अकाली दल संयुक्त भविष्य में किसी भी कीमत पर बादलों के साथ समझौता नहीं करेगा। बादलों की तरफ से बनाए गए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से आज अलग-अलग शिरोमणि अकाली दलों को एकजुट होने की अपील की गई पर अफसोस जाहिर करते उन्होंने कहा कि आज विधान सभा मतदान में बादलों की हुई कमर तोड़ हार के बाद जत्थेदार की जुबान और आंख क्यों खुली है? जत्थेदार की जुबान मतदान से पहले उस समय पर क्यों नहीं खुली, जब अकाली दल बादल डेरा सिरसा की विधान सभा मतदान में खुली हिमायत ले रहा था।

यह भी पढ़ें : मंत्रिमंडल को लेकर छिड़ी चर्चा, भगवंत मान पर टिकी सबकी नजरें

उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख को बिना मांगें माफी देने वाले, जिनके राज में 1978 में निरंकारी अध्याय हुआ, 1997 की सरकार में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी, बरगाड़ी बेअदबी अध्याय और बहबलकलां गोली अध्याय घटा, वह अकाली कैसे हो सकते हैं? अगर वह अकाली होते तो संगत मतदान में उनके हक में फतवा देती। उन्होंने कहा कि जत्थेदार को पंथ और पंजाबियों की तरफ से मतदान में बादलों की ओर से निकाली गई चीखें क्यों सुनाई देती हैं परन्तु जत्थेदार के कानों को बादलों की तरफ से पंथ और पंजाबियों की 15 वर्षों से चीख-पुकार क्यों नहीं सुनाई दीं? जत्थेदार साहब विधान सभा मतदान में पंथ और पंजाबियों की तरफ से दरकारे और नकारे बादलों में दोबारा जान डालने की कोशिश न करें। बस अब पंथ पर रहम करें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News