भारत बंद का असर: ट्रेनें न चलने से यात्री परेशान, स्टेशन पर भूखे-प्यासे बैठने को मजबूर (तस्वीरें)

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 12:43 PM (IST)

अमृतसर (अवदेश): केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से जारी किए गए कृषि कानूनों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से आज 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसके अंतर्गत आज अमृतसर जिला पूर्ण रूप में बंद रहा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।
PunjabKesari
भारत बंद के कारण रेलगाड़ियों के न आने पर लोग स्टेशन पर बैठने के लिए मजबूर हो रहे हैं। लोगों को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि रेलगाड़ियां कब और कितने बजे आएंगी, जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान हो रहे है।
PunjabKesari

मिली जानकारी अनुसार कोरोना के कारण बंद हुए कॉलेज के कारण फार्मेसी के विद्यार्थी भी अपने घरों को जाने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े हो कर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।छात्रों को अभी कुछ मालूम नहीं है कि यह कब तक चलेगी या फिर कब कैंसिल हो जाएंगी इनको वापस जाना पड़ेगा या कहां जाना होगा?
PunjabKesari

लोगों ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन सुबह चलनी थी परन्तु अब दोपहर का समय हो चुका है कोई ट्रेन नहीं आई। इसी कारण उनको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News