भारत बंद का असर: ट्रेनें न चलने से यात्री परेशान, स्टेशन पर भूखे-प्यासे बैठने को मजबूर (तस्वीरें)
punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 12:43 PM (IST)

अमृतसर (अवदेश): केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से जारी किए गए कृषि कानूनों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से आज 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसके अंतर्गत आज अमृतसर जिला पूर्ण रूप में बंद रहा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।
भारत बंद के कारण रेलगाड़ियों के न आने पर लोग स्टेशन पर बैठने के लिए मजबूर हो रहे हैं। लोगों को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि रेलगाड़ियां कब और कितने बजे आएंगी, जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान हो रहे है।
मिली जानकारी अनुसार कोरोना के कारण बंद हुए कॉलेज के कारण फार्मेसी के विद्यार्थी भी अपने घरों को जाने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े हो कर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।छात्रों को अभी कुछ मालूम नहीं है कि यह कब तक चलेगी या फिर कब कैंसिल हो जाएंगी इनको वापस जाना पड़ेगा या कहां जाना होगा?
लोगों ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन सुबह चलनी थी परन्तु अब दोपहर का समय हो चुका है कोई ट्रेन नहीं आई। इसी कारण उनको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।