विवादों के मद्देनजर पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने किया पगड़ी से किनारा

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 01:05 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब में होने के दौरान पैदा हुए विवादों के मद्देनजर राहुल गांधी ने पगड़ी से किनारा कर लिया है।  यहां बताना उचित होगा कि पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने से पहले राहुल गांधी द्वारा दरबार साहिब में अरदास की गई और अगले दिन फतेहगढ साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका इन दोनों ही दिन राहुल गांधी द्वारा पगड़ी बांधी गई थी लेकिन उसे लेकर एक के बाद एक कई विवाद खड़े हो गए हैं।जिसमें मुख्य रूप से वो वायरल हो रही वीडियो शामिल है जिसमें राहुल गांधी अमृतसर में पगड़ी बांध रहे हैं लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि केसरी रंग का क्या महत्व है । 

इसे लेकर भाजपा द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाया गया और अकाली दल द्वारा पगड़ी बांधने से पहले दरबार साहिब पर हमले व 1984 के दंगों के लिए माफी मांगने पर जोर दिया गया। शायद यही वज़ह है कि फतेहगढ साहिब से यात्रा की शुरुआत होने के कुछ समय बाद ही राहुल गांधी द्वारा पगड़ी उतार दी गई थी। हालांकि उसके बाद राहुल गांधी द्वारा पगड़ी नहीं बांधी गई लेकिन लुधियाना पहुंचने पर पगड़ी को लेकर राहुल गांधी के साथ एक और विवाद जुड़ गया है।  जिसमें एम पी रवनीत बिट्टू द्वारा यह कहा गया है कि जो पगड़ी आज वो बांध रहे हैं वो राहुल गांधी की देन है क्योंकि राहुल गांधी ने उन्हें कहा था कि अगर राजनीति में आगे जाना है तो मेरे पास पगड़ी बांध कर आना और वो आज जिस मुकाम पर है वो राहुल गांधी की बात मानने की वजह से है।   इस बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के अलावा अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल द्वारा बिट्टू के साथ राहुल गांधी को भी निशाना बनाया जा रहा है जिसके मद्देनजर पंजाब में होने के बावजूद राहुल गांधी द्वारा लुधियाना के बाद दोबारा पगड़ी बांधने से परहेज किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News