Bhatinda : शहर को मिलेगा नया सीनियर डिप्टी मेयर, जानिए किसके नाम की चर्चा तेज़!
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 08:13 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा) : नगर निगम बठिंडा में पिछले सात माह से खाली पड़ा सीनियर डिप्टी मेयर का पद भरने जा रहा है। जिसके लिए सोमवार 4 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे नगर निगम मीटिंग हाल में जनरल हाउस मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें केवल सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। बैठक में शहर के सभी 50 पार्षदों के अलावा निगम अधिकारी और हलका विधायक भी शामिल होंगे।
इस चुनाव में अग्रवाल समाज से जुड़े तीन बार पार्षद रह चुके शाम लाल जैन का नाम सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में दलित समाज से आने वाले पार्षद हरविंदर सिंह लड्डू को मैदान में उतारा है।
'आप' गुट के पास बहुमत, शाम लाल के पक्ष में माहौल
नगर निगम में मौजूदा समय में मेयर पदमजीत सिंह मेहता गुट के पार्षद बहुमत में हैं। माना जा रहा है कि चुनाव के दौरान अधिकतर पार्षद शाम लाल जैन के पक्ष में एकजुट रहेंगे। आप पार्टी से जुड़े पार्षदों की संख्या को देखते हुए शाम लाल जैन का सीनियर डिप्टी मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर का पद दलित समाज से अशोक प्रधान के हटने के बाद से खाली था। अब यह पद अग्रवाल समाज को दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। आप पार्टी से जुड़े पार्षदों की संख्या को देखते हुए शाम लाल जैन का सीनियर डिप्टी मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है।

