श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को धार्मिक किताब कहने पर मनप्रीत बादल सिख कौम से मांगे माफीः बीबी जागीर कौर

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 11:51 AM (IST)

बेगोवालः प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को होली बुक(धार्मिक किताब) कहना बहुत दुख की बात है। इसके लिए मनप्रीत बादल को सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए।

PunjabKesari
यह विचार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्ण अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने आज अपनी रिहायश पर बातचीत दौरान प्रकट किए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को हम जीवित गुरु के नाम से जानते हैं क्योंकि यह हमें विचार, उद्देशय, उपदेश, जीवन जांच व जीवन दिशा देते हैं।

PunjabKesariउन्होंने आगे कहा कि बेअदबी मामलों की जांच के लिए जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन जब बना था तो उस समय शिरोमणि अकाली दल ने इसे रद्द कर दिया था क्योंकि जस्टिस रणजीत सिंह की कैप्टन अमरेंद्र के साथ बहुत सांझ है। इस कमिशन द्वारा सौंपी रोपोर्ट विधानसभा में पेश की जानी थी जो पहले ही लोगों में आ चुकी है जिससे मर्यादा का उल्लंघन हुआ है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News