संक्रांति के दिन गुरुद्वारा साहिब में बड़ा हादसा, ग्रंथी सिंहों को तख्त श्री दमदमा साहिब में किया तलब

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 07:28 PM (IST)

भवानीगढ़ : संक्रांति के दिन गुरुद्वारा साहिब में बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कल सांक्रांति के दिन उप-मंडल भवानीगढ़ के गांव लक्खेवाल स्थित गुरुद्वारा चरण छोह साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप में आग लग गई, जिसकी जांच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, विशेष रूप से जत्थेदार टेक सिंह धनौला सिंह साहिब तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो द्वारा की गई।

सिंह साहिब गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और कैमरों का निरीक्षण किया, प्रबंधक कमेटी, ग्रंथी सिंहों के बयान दर्ज किए और ग्रंथी सिंह व कमेटी को कड़ी फटकार लगाई। जांच में पता चला कि प्रशासकों की लापरवाही के कारण यह पूरी घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, जहां लकड़ी की पालकी में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया था, उसमें बिजली के बल्ब गिरने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ।

इस लापरवाही के लिए प्रशासकों और ग्रंथी सिंहों को सोमवार 21 जुलाई को तख्त श्री दमदमा साहिब में तलब किया गया है, जिसके बाद पंज प्यारे और जत्थेदार धनौला सिंह साहिब उन्हें इस लापरवाही के लिए दंडित करेंगे। अग्नि में अर्पित किए गए पवित्र सरूप को जत्थेदार की अगुवाई में पालकी में श्री गोइंदबल साहिब भेजा गया। इस अवसर पर जत्थेदार ने आदेश दिया कि ग्रंथी सिंह केवल नितनेम की रस्म अदा करेंगे और प्रत्येक गुरुद्वारा साहिब का एक सेवक हर समय दरबार साहिब में रहेगा।

इस अवसर पर जगजीत सिंह प्रबंधक गुरुद्वारा पातशाही नौवीं भवानीगढ़, भोला सिंह इंचार्ज धर्म प्रचार कमेटी तलवंडी साबो, गुरसेव सिंह प्रचारक, गुरविंदर सिंह भरो, इंद्रजीत सिंह तूर, जीवन सिंह घराचों, मनजीत सिंह लेखाकार, मनदीप सिंह लखेवाल, गोल्डी तूर, मालविंदर सिंह एसएचओ भवानीगढ़ और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News