लुधियाना में जोरदार धमाके के बाद मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागे लोग

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 08:39 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : शहर की घनी आबादी वाले रिहायशी और कमर्शियल इलाके दरेसी बाजार के अंतर्गत पड़ते कमला लोटिया कॉलेज नजदीक कल्याण नगर कनौजिया धर्मशाला गली नंबर 3 में ओवरलोड महिंद्रा पिकअप के चालक ने जोरदार टक्कर मार बिजली का खंबा गिरा दिया, जिस कारण मौके पर खड़ी एक एक्टिवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के कारण किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। 

हादसे के कारण बाजार में बिजली की तारों के जाल बिछ गए और दहशत के मारे लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए। मामले संबंधी जानकारी देते हुए विपिन शर्मा ने बताया कि अंधा धुंध रफ्तार दौड़ रही ओवरलोड महिंद्रा पिकअप के ड्राइवर ने बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मार दी और ओवरलोड गाड़ी बिजली की तारों को दूर तक खींच कर ले गई और जोरदार धमाके के साथ ही पूरे इलाके में बिजली की सप्लाई गुल हो गई। उन्होंने बताया कि हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ है और देर रात तक बिजली की सप्लाई शुरू नहीं होने के कारण इलाके में अंधेरा पसरा रहा, जिसके कारण इलाका निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

मामले को लेकर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन सिटी सेंटर डिवीजन में तैनात एक्सियन गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही उन्होंने वह विभागीय कर्मचारियों की टीम को मौके पर भेज कर इलाके में बिजली की सप्लाई बहाल करने के निर्देश दिए हैं ताकि इलाका निवासियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि पावर कॉम विभाग को हुए नुकसान की भरपाई के लिए गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News