पंजाब के गुरुघर में बड़ा हादसा, पति-पत्नी को यूं खींच ले गई मौ'त
punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 02:53 PM (IST)
गुरदासपुर: जिला गुरदासपुर के गांव लीकलां गुरुद्वारा साहिब के सरोवर में डूबने से पति-पत्नी की मौत हो गई। इस खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। बताया जा रहा है कि गांव कंडीला निवासी बलवंत सिंह और उनकी पत्नी राजवंत कौर हर रविवार को अपने गांव से कुछ दूरी पर स्थित गांव लीलकलां गुरुद्वारा मक्का साहिब माथा टेकने जाते थे और आज भी वह गुरु घर नतमस्तक होने गए थे उनके साथ अनहोनी हो गई।
गुरुद्वारा साहिब में जब बलवंत सिंह स्नान के लिए सरोवर में उतरा तो वह संभल नहीं सका और पानी में डूब गया। यह देखकर उसकी पत्नी राजवंत कौर ने उसे बचाने की कोशिश की जिसके कारण वे दोनों ही सरोवर में डूब गए और दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई।
पति-पत्नी के डूबने की सूचना गुरुद्वारा साहिब के सेवादार ने ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे एक बेटी और दो बेटे छोड़ गए हैं। इस खबर से सभी लोग काफी भावुक हैं और पूरे इलाके में शोक की लहर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here