Punjab: ईंट भट्ठे पर मजदूरों के साथ बड़ा हादसा, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 05:27 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_36_182597704crimenews.jpg)
लुधियाना : जिले में स्थित एक ईंट भट्ठे बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, जगराओं के रायकोट रोड स्थित ईंट भट्ठे पर आज दोपहर अचानक ईंटों की ढेर काम कर रहे युवकों पर गिर गया। इस दौरान 4 मजदूर गंभीर घायल हो जिन्हें तुरन्त अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि, मजदूर जेसीबी मशीन के पास काम रहे थे, तभी अचानक ईंटों का ढेर 4 मजदूरों पर गिर गया। घायल मजदूरों की पहचान चिरांजी लाल, बबलू, जतिंदर व शिवनरेश के रूप में हुई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए भट्ठा संचालक ने बताया कि दोपहर के समय मजदूर जेसीबी मशीन के साथ कैरी डाल रहे थे। वहीं एक मजदूर ईंटों के ढेर पर खड़ा था, जिसके अचानक पैर फिसल गया, जिससे ईंटों का ढेर नीचे खड़े मजदूरों पर आ गिरा। इस दौरान ऊपर से गिरने वाले मजदूर के भी चोटें आई है।
इस दौरा मौके पर अफरा-तफरी मच गई और 2 घायलों को जल्दी से एंबुलेंस से और 2 को छेटा हाथी से अस्पताल में पहुंचाया गया। ईलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया कि एक मजदूर की हालत काफी गंभीर है। फिलहाल थाना सिटी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here