पंजाब में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, घरों पर चलाया पीला पंजा, किये ध्वस्त
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 06:28 PM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज): पंजाब सरकार की ओर से 'युद्ध नशों विरुद्ध' चलाई गई मुहिम के तहत आज गढ़शंकर के गांव बस्ती सैंसियां में नशा तस्करों द्वारा गैर-कानूनी तरीके से और पंचायत की मालिकी वाली जमीन पर कब्जा करके बनाए गए मकानों पर बीडीपीओ, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की अगुवाई में पीला पंजा चलाया गया। इस मौके पर पंचायत, राजस्व विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी तथा गांव की पंचायत के सदस्य भी मौजूद थे। पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई देखने के लिए इलाके के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए।
आज करीब 12 बजे एसएसपी होशियारपुर संदीप कुमार मलिक, एसपी डी मेजर सिंह की अगुवाई में डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह, एसएचओ गढ़शंकर गगनदीप सिंह सेखों और बीडीपीओ गढ़शंकर मनजींदर कौर की देखरेख में नशा तस्करों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को जेसीबी से गिराने का काम शुरू किया गया। शाम तक तीन मकान ढहा दिए गए थे। इस मौके पर बातचीत करते हुए एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम के तहत गांव बस्ती सैंसियां में विभिन्न विभागों के सहयोग से नशा तस्करों द्वारा गैर-कानूनी तरीके से बनाए गए मकानों को गिराया गया।