अवैध माइनिंग के खिलाफ Jalandhar पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतने मामले किए दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 04:24 PM (IST)

जालंधर (मुनीष बावा): जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पिछले एक साल में थाना फिल्लौर और बिलगा में 14 मामले दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। जालंधर ग्रामीण के एस.एस.पी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस द्वारा सतलुज नदी में किसी भी अवैध माइनिग को रोकने के लिए माइनिंग विभाग की टीमों के सहयोग से ग्रामीण पुलिस द्वारा की गई लगातार कार्रवाई के परिणामस्वरूप, जहां छापेमारी की गई। वहीं मौके पर आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान पेस करने की प्रक्रिया की जा रही है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि फिल्लौर सब डिवीजन के अंतर्गत सतलुज नदी के क्षेत्र में गश्त कर रही टीमों द्वारा की गई निगरानी के कारण फिल्लौर में 10 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा बिलगा में 4 मामले दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 7 ट्रैक्टर/ट्रॉली, एक पोकलेन, 2 जेसीबी मशीनें और टिप्पर भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खनन मामले में आरोपियों को कानून के मुताबिक सजा दिलाने के लिए पुलिस लगातार कानूनी पक्ष पर काम कर रही है। इसके अलावा मामलों में समय पर चालान जमा करने के लिए संबंधित डीएसपी की देखरेख में मामलों की पैरवी की जा रही है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News