पंजाब के किसानों का बड़ा ऐलान, तीन दिन रोकी जाएंगी ट्रेनें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 10:47 AM (IST)

पटियाला(जोसन): भारतीय किसान यूनियन उगराहा के नेतृत्व में हजारों किसानों ने कृषि ओर्डीनैंस के विरोध में ऐलान किया है कि 23 सितम्बर को पंजाब के गांवों और शहरों में रोष मार्च होंगे और 24, 25, 26 को समूचे पंजाब में ट्रेनें रोकी जाएंगी।

इसके साथ ही 25 को पंजाब बंद किया जाएगा। यूनियन के सूबा प्रधान जोगिन्द्र सिंह उगराहा ने बताया कि किसान ओडीनैंसों को किसी भी हालत में लागू नहीं होने दिया जाएगा और संघर्ष आने वाले दिनों में ओर तेज किया जाएगा। किसानों ने कहा कि उनका संघर्ष 24 से ही शुरू है। 24 से 26 तक ट्रेनें रोकने का प्रोग्राम है और 25 को पंजाब बंद का न्यौता दिया गया है। अब किसानों का संघर्ष बड़े स्तर पर चलेगा और आने वाले समय में संघर्ष और तेज होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News