पंजाब के गांवों की पंचायतों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मान ने खुद किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 11:03 AM (IST)

पटियाला: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पंचायतों को बड़ी खुशखबरी दी गई है।  उन्होंने ऐलान किया कि सर्वसम्मति से पंचायत चुनने वाले गांवों को पंजाब सरकार की ओर से 5 लाख रुपए की ग्रांट दी जाएगी।  

उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि पंचायत चुनाव के दौरान बहुत झगड़े होते हैं और एक पार्टी सरपंची हासिल करने के लिए दूसरी पार्टी को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती लेकिन अब अगर पंचायत सर्वसम्मति से चुनी जाएगी तो उन गांवों को 5 लाख रुपए की ग्रांट दी जाएगी।  साथ ही उन्होंने यह चेतावनी देते कहा कि अगर कोई यह सोचता है कि 30-40 लाख रुपए लगाकर वह सरपंच बन जाएगा और फिर सरकार से मिलने वाली ग्रांट खा जाएगा तो ऐसे लोग यह अंधविश्वास अपने दिल से निकाल दें, क्योंकि ग्रांट का पैसा मेरे हाथ से ही जाएगा और यह गांवों के विकास के लिए ही खर्च किया जाएगा और हम इसमें कोई घोटाला नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि बहुत पहले ऐसा होता था कि जब ग्रांट आती थी तो गांव की गलियां और नालियां बाद में बननी शुरू होती थीं, पर सरपंच की कोठी पहले ही बननी शुरू हो जाती थी पर अब समय बहुत बदल गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News