पंजाब सरकार का Students के लिए बड़ा ऐलान, पहली बार उठाया गया ये कदम
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 12:09 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कुछ कर दिखाने के लिए लिए प्रोत्साहित करते हुए बड़ी घोषणा की है। सरकार ने होनहार और सीखने के चाहवान बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है और कहा है कि पंजाब भर के स्कूलों से 'सुपर 5000' बच्चों का चयन किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए कहा कि पढ़ाई में होशियार और सीखने के चाहवान बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए नई उड़ान 'सुपर 5000'।हरजोत बैंस ने ट्वीट किया कि पंजाब में पहली बार सरकारी स्कूलों से चुने जाएंगे "सुपर 5000" बच्चे, पंजाब के 2000 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में किया जाएगा EXTRA ORDINARY बच्चों का चयन, EXTRA कोचिंग, Extra Classes, मोटीवेशन बिल्डिंग से उनकी काबिलियत को और निखार जाएगा। इन बच्चों को JEE, NEET, 3 अन्य परीक्षा की तैयारी भी करवाई जाएगी।