पंजाबी यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ा ऐलान, Students को होगा खूब फायदा

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:33 PM (IST)

पटियाला/सनौर : पंजाबी यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। भारत सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग ने पंजाबी यूनिवर्सिटी परिसर में 2 नए होस्टलों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। वाइस चांसलर डॉ. करमजीत सिंह ने बताया कि इनमें से एक होस्टल ओबीसी वर्ग की लड़कियों के लिए तथा दूसरा ओबीसी वर्ग के लड़कों के लिए होगा। दोनों होस्टलों में 100-100 विद्यार्थियों के लिए सीटें उपलब्ध होंगी। प्रत्येक होस्टल के लिए 3.5 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, यानी पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए कुल 7.00 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस में विद्यार्थियों की कुल संख्या करीब 12,000 है, लेकिन मौजूदा समय में केवल 5,000 विद्यार्थियों के लिए ही होस्टल की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए, विद्यार्थियों, विशेषकर लड़कियों के लिए होस्टल आवास की भारी कमी है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत 26 विभागों में यूजी-पीजी कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। इसलिए, होस्टलों में उपलब्ध कुल आवास में वृद्धि संबंधित मांग को पूरा नहीं कर रही है। ऐसे में ऐसी खबर विश्वविद्यालय के लिए अच्छी खबर है। उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी ने होस्टल की 45 प्रतिशत सीटें आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए उपलब्ध करायी हैं। फिर भी, कई छात्र होस्टल में सीमित सीटों के कारण होस्टल आवास का लाभ नहीं उठा पाते हैं। वाइस चांसलर प्रो. करमजीत सिंह के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों ने यूनिवर्सिटी को होस्टल आवंटित करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।

प्रो. करमजीत सिंह ने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थी पंजाब के मालवा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से संबंध रखते हैं। नये छात्रावासों के निर्माण से ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों की शिक्षा में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के होस्टल में अधिक सीटों की उपलब्धता से विशेष रूप से उन विद्यार्थियों को सुविधा होगी जो पीजी आवास के रूप में निजी आवास का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News