पंजाब वासियों के लिए राहत भरी खबर, ड्राइविंग लाइसेंस और RC को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 04:33 PM (IST)

पंजाब डेस्क : ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है, अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की प्रिंटिंग के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल आज पंजाब बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आरसी और प्रिंटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग का काम शुरू हो गया है और लंबित मामले एक महीने के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे। बाता दें कि, आज विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की प्रिंटिंग के लिए इंतजार नहीं करना होगा।
दरअसल, फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह ने विधानसभा में कहा कि फरीदकोट में ट्रांसपोर्ट विभाग का बुरा हाल है। नए वाहनों के 636 रजिस्ट्रेशन लंबित हैं, जबकि ट्रांसफर होने वाले पुराने वाहनों की संख्या 800 है। 451 नए ड्राइविंग लाइसेंस लंबित हैं, जिनमें से 357 ड्राइविंग लाइसेंस ऐसे हैं जिनका नवीनीकरण होना है। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब भर में प्रिंटिंग का काम शुरू हो गया है और लंबित मामले एक महीने के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here