पंजाब में CM Mann के बड़े ऐलान! हर किसी को होगा लाभ

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:02 PM (IST)

तरनतारन : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 19,000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी ग्रामीण संपर्क सड़कों की मरम्मत-अपग्रेडेशन कार्यों का शिलान्यास करने तरनतारन पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी पांच साल के लिए ठेका लेने वाले ठेकेदार की होगी। उन्होंने ऐलान  करते कहा कि सड़कें अच्छी और चौड़ी बनाई जाएंगी जिसका हर एक को लाभ होगा।

मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा कि इस काम के लिए कोई भी अधिकारी ठेकेदार को परेशान नहीं करेगा। तरनतारन में 1,210 किलोमीटर सड़कें हैं, जिन पर सवा दो सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि सड़कों की मरम्मत के लिए 44 करोड़ रुपये एडवांस में दिए जाएंगे ताकि पांच साल तक कोई रुकावट न आए।

उन्होंने कहा कि पहले सड़कों की जांच के लिए मैनुअल सर्वे किया गया, जिसमें इंजीनियर भेजे गए, बाद में ए.आई. तकनीक से पता चला कि 400 से 500 मीटर तक सड़कें ही नहीं हैं, जिसकी रिपोर्ट पिछली सरकारों ने तैयार की थी। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता का पैसा बचाकर उसे दोगुना या तिगुना करके लोगों को देना है।

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं और कहा कि पहले अक्सर खबरें आती थीं कि एक दिन का कोयला बचा है, लेकिन अब लगातार मुफ्त बिजली के बावजूद 27 दिनों का कोयला है। इस दौरान उन्होंने पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी और कहा कि अब पंजाब को अपने पैरों पर खड़ा करने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 दिनों में हम 20 हजार एकड़ जमीन के चेक बांटना शुरू कर देंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News