जालंधर में कोरोना का बड़ा धमाका, 8 नए पॉजीटिव मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 11:51 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): लॉकडाऊन में ढील देने के बाद पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार विस्तार हो रहा है। शुक्रवार को जालंधर में कोरोना के 8 नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं।

अमृतसर स्थित गुरु नानक मेडिकल कॉलेज में हुए टैस्ट की रिपोर्टों के दौरान 8 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके अलावा स्थानीय रविंद्र नगर का एक 28 वर्षीय नौजवान भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, जो कुछ दिन पहले मुंबई से लौटा था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजीटिव आई है। जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 247 पर पहुंच गई है, जिनमें से 206 मरीज़ ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं जबकि 8 कोरोना मरीज़ों की मौत हो चुकी है। सेहत विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिला जालंधर में अब 33 एक्टिव केस हैं। जिनका अलग -अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News