कांग्रेस को लगा झटका, यह नेता भी हुए ''आप'' के
punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 10:52 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा चुनाव के चलते हर एक राजनीतिक पार्टी में कोई न कोई मैंबर अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी दौरान जोगिंदर मान ने कांग्रेस को छोड़कर आप को अपना लिया है जिसके चलते राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जोगिंदर मान को आप परिवार में शामिल कर लिया है। आप पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा भी इस समारोह में उपिस्थत हैं। वह भी इस शामिल समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः पंजाब के सीनियर नेता हरपाल सिंह चीमा का कांग्रेस पर तीखा हमला
आपको बता दें कि जोगिंदर सिंह मान फगवाड़ा हलके से तालुक रखते हैं। और पूरे क्षेत्र में उनका अच्छा रसूख है लेकिन कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की तरफ से मौजूदा विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के पक्ष में उतरने से वह कई दिनों से नाराज थे। विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह के भांजे और कांग्रेस के कद्दावर दलित नेता जोगिंदर सिंह मान ने मकर संक्रांति पर पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। मान ने पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले के दोषियों को सजा न दिलाए जाने और फगवाड़ा को जिला न बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस छोड़ने की बात कही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here