Big Breaking: विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों पटवारी किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 01:43 PM (IST)

होशियारपुर (वरिंदर पंडित) : विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विजिलैंस ब्यूरो द्वारा शिकायतकर्ता बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी गांव कंडियाणा तहसील व जिला होशियारपुर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नरजीत सिंह पटवारी माल हलका शाम चौरासी जिला होशियारपुर को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
यूनिट, होशियारपुर द्वारा शिकायतकर्ता बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नरजीत को गिरफ्तार किया गया। गांव कादियाना तहसील व जिला होशियारपुर सिंह पटवारी मॉल हल्का शाम चुरसी जिला होशियारपुर को उक्त वादी बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह से 25,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
गया है
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने गांव कडियाणा में अपनी 5 कनाल जमीन अपने पड़ोसी सेवा सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी गांव कडियाणा के सात करवाने के लिए दस्तावेज तैयार करके नायब तहसीलदार शाम चौरासी की ओर से हस्ताक्षर करवा कर एक सप्ताह पहले आरोपी नरजीत सिंह पटवारी माल हलका शाम चौरासी जिला होशियारपुर को जमीन ट्रांसफर करके इंतकाल दर्ज करने के लिए दिया था।
लेकिन उक्त आरोपी पटवारी नरजीत सिंह ने इस जमीन को ट्रांसफर करने और नामांतरण के बाद इंतकाल दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह से 30,000/- रुपए की रिश्वत की मांग की और मुदईई द्वारा बातचीत के बाद उक्त आरोपी पटवारी नरजीत ने सिंह ने उक्त काम के बदले में 25,000/- रुपए पर काम करने को राजी हो गया।
शिकायतकर्ता ने 29.11.2023 को आरोपी पटवारी नरजीत सिंह को 25,000/- रुपए की रिश्वत राशि देने का झूठा वादा करके आ गया और इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के पास शिकायत कर दी शिकायतकर्ता बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी गांव कडियाणा तहसील जिला होशियारपुर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मनीष कुमार, पुलिस उप कप्तान, विजिलेंस ब्यूरो, यूनिट, होशियारपुर, उप-निरीक्षक लखविंदर सिंह द्वारा विजिलेंस ब्यूरो टीम सहित मुदई, ,सरकारी शैडो गवाह, सरकारी गवाह सहित, को साथ ले जाकर ट्रैप लगाया गया।
इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह, विजिलेंस ब्यूरो, यूनिट, होशियारपुर द्वारा आरोपी नरजीत सिंह पटवारी मल हलका शाम चुरासी जिला होशियारपुर को शिकायतकर्ता बलदेव सिंह पुत्र मनोहर से 25,000/- रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। रिश्वत वाली रकम मौके से रकम बरामद की गई। इस संबंध में थाना विजिलेंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में मामला दर्ज किया गया। आरोपी नरजीत सिंह पटवारी माल हल्का शाम चुरसी जिला होशियारपुर को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल किया जाएगा। फिलहाल जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here