Canada PR पर बड़ा संकट! खतरे में सैकड़ों पंजाबी युवाओं का भविष्य

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 02:33 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कनाडा में सैकड़ों पंजाबी युवाओं का भविष्य खतरे में है, दरअसल, सैंकड़ों एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गए हैं। कनाडा में इमिग्रेशन फाइलों का ढेर अब इतनी तेज़ी से बढ़ गया है कि वहां का पूरा सिस्टम दबाव में आ गया है। लंबित मामलों की संख्या लगभग 10 लाख तक पहुंच चुकी है और इसका सबसे भारी असर भारतीयों पर-विशेषकर पंजाब के परिवारों पर स्पष्ट दिख रहा है। 

कनाडा के सूबे ओंटारियो ने अपने प्रांतीय नॉमिनी प्रोग्राम (OINP) के तहत चल रही Skilled Trades Stream को अचानक सस्पेंड कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद इस श्रेणी में लगाई गई सभी लंबित आवेदन वापस कर दिए गए हैं, जिससे हज़ारों आवेदकों के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 2,600 आवेदक अपनी फाइल के स्वीकार होने का इंतजार कर रहे थे। अब स्ट्रीम बंद होने से सभी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

आपको बता दें कि, ओंटारियो विधानसभा के बाहर लगातार तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने साफ कहा है कि जब तक सरकार यह आश्वासन नहीं देती कि उनकी रद्द की गई आवेदनों पर फिर से विचार किया जाएगा, तब तक वे अपना धरना खत्म नहीं करेंगे। युवाओं का कहना है कि बिना उचित मौका दिए उनकी फाइलें खारिज कर दी गईं और अब वे अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं।

10 साल वाला मल्टीपल-एंट्री वीज़ा अब सिर्फ 3.5 साल

वहीं आपको बता दें कि, कनाडा में बसे युवाओं से मिलने के लिए आने-जाने वाले माता-पिता और बुजुर्गों को अब असाधारण देरी का सामना करना पड़ रहा है। पहले भारतीयों को कनाडा का 10 वर्ष का मल्टीपल-एंट्री विज़िटर वीजा आसानी से मिल जाता था, लेकिन नई नीति में इसे घटाकर मात्र 3.5 वर्ष कर दिया गया है। झटका यह कि मल्टीपल-एंट्री विकल्प लगभग खत्म कर दिया गया है-अधिकांश मामलों में अब सिंगल-एंट्री वीजा ही जारी किया जा रहा है। इसका अर्थ है कि हर बार भारत लौटने के बाद दोबारा नया वीज़ा आवेदन करना होगा, जिससे यात्राएं पहले की तुलना में भारी और जटिल हो गई हैं। कनाडा में लगभग 7 लाख पंजाबी युवा रहते हैं, और उनके माता-पिता व रिश्तेदार अक्सर उनसे मिलने जाते हैं। लेकिन नियम सख्त होने से परिवारों का आना-जाना अब पहले जैसा आसान नहीं रहा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News