गिरफ्तार 4 गैंगस्टरों को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा, देने जा रहे थे इन वारदातों को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 01:17 PM (IST)

जालंधर (शोरी, दिलबागी): पुलिस द्वारा गिरफ्तार 4 गैंगस्टरों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि गत दिन 4 गैंगस्टरों को काबू कर उनके  पास से 32 बोर की 3 पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड हासिल करेगी ताकि उनके संबंध किन लोगों से हैं और उनका साथ देने वालों के बारे में पता लगाया जा सके। 

बातचीत के दौरान एस.एस.पी. मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि 30 जुलाई 2023 को महावीर सिंह उर्फ ​​कोका पुत्र त्रिलोचन सिंह निवासी गांव डमुंडा थाना आदमपुर, जोकि गांव डमुंडा में बर्गर खाने जा रहा था, वहीं कुछ युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उसे जान से मारने की कोशिश की। 4 गोलियां लगने से महावीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने समय रहते उनका ऑपरेशन कर दिया और उनकी जान बचा ली। इस मामले में आदमपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। 

2 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी पुल नगर कालरा के पास मौजूद थी कि 1 मोटरसाइकिल पर 3 युवक आते दिखे। पुलिस को देखकर वे घबरा गए और मोटरसाइकिल पीछे की तरफ लगे तो तीनों जमीन पर गिर गए, जिससे एक युवक के पैर में चोट आई। एस.एस.पी. मुखविंदर सिंह ने बताया कि तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास से 3 पिस्तौल बरामद हुईं। 

आरोपियों की पहचान अमनप्रीत सिंह अमन पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव रिहाना जट्टां कपूरथला, सौरव उर्फ ​​गौरी पुत्र विजय कुमार निवासी गांव रिहाना जट्टां, कुलवंत सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी पांछटा कपूरथला के रूप में हुई है। जसप्रीत सिंह जस्सा पुत्र परमजीत सिंह निवासी रिहाना जाट और चरणजोत सिंह जेत पुत्र गुरमुख सिंह निवासी मलकपुर कपूरथला ने गोली चलाने से पहले महावीर सिंह की रेकी की थी। इस मामले में जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चरणजीत की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

समय पर नहीं पकड़े जाते बदमाश तो होती 4 और हत्याएं: एसएसपी

एस.एस.पी. मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मनप्रीत सिंह ने गांव सैदपुर होशियारपुर से 1 लाख 50 हजार में कारतूस खरीदा था। मनप्रीत सिंह को कुछ समय पहले नशीले पदार्थों की तस्करी के एक मामले में एसटीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह अब कपूरथला जेल में बंद हैं। पुलिस उसे प्रोटेक्शन वारंट पर जेल से लाएगी और पूछताछ करेगी। कुलवंत सिंह पहले भी अपनी विपक्षी पार्टी पर हमला करने के लिए फेसबुक पर पोस्ट करता था और घटना के बाद भी वह फेसबुक पर पोस्ट कर दहशत फैलाता था। कुलवंत, अमनप्रीत और सौरव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और तीनों कई मामलों में भगोड़े थे, अगर पुलिस ने उन्हें समय पर गिरफ्तार नहीं किया होता तो तीनों ने मिलकर आने वाले दिनों में 4 लोगों की हत्या करने की योजना बनाई थी। उन्हें खुशी है कि उनकी टीम ने बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही सभी को पकड़ लिया। डी.जी.पी. गौरव यादव के आदेश पर हर हाल में कानून व्यवस्था कायम रखी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News